लिखा था जो खत तुम्हे, वो तुने पढा होगा,
खुन था स्याही के बदले,वो तुझे पता होगा,
नहीं हो हमारी किस्मत में तू, ये कहें कैसे,
जरूर किसी ज्योतिषी ने, ऐसा कहा होगा,
अंधेरो के नसीब भी होती है, जुगनू की रोशनी,
मेरे भी नसीब में, खुदा ने कुछ तो लिखा होगा,
हर कासीद को अब मालूम है, मेरा ठिकाना,
खत के जवाब का इंतजार, सबको रहा होगा,
मजबूरी का नाम देकर, तुमने रुखसत ली थी,
हमारे दरमीयां अब भी, थोडा प्यार तो बचा होगा !
नीशीत जोशी
खुन था स्याही के बदले,वो तुझे पता होगा,
नहीं हो हमारी किस्मत में तू, ये कहें कैसे,
जरूर किसी ज्योतिषी ने, ऐसा कहा होगा,
अंधेरो के नसीब भी होती है, जुगनू की रोशनी,
मेरे भी नसीब में, खुदा ने कुछ तो लिखा होगा,
हर कासीद को अब मालूम है, मेरा ठिकाना,
खत के जवाब का इंतजार, सबको रहा होगा,
मजबूरी का नाम देकर, तुमने रुखसत ली थी,
हमारे दरमीयां अब भी, थोडा प्यार तो बचा होगा !
नीशीत जोशी